पटना : नेपालीनगर के कालीमंदिर के पास निर्माण कार्य करा रही एक सिपाही की पत्नी को खेदड़कर उसकी बाउंड्री गिराना भूमाफिया सत्यनारायण सिंह को महंगा पड़ गया. राजीवनगर पुलिस ने उसे घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सत्यनारायण सिंह 10 लोगों के साथ पहुंचा था. वहां चल रहे निर्माण कार्य को रोकवा दिया और सिपाही की पत्नी को खदेड़ दिया. महिला भागकर थाने पर आयी, उधर उसकी पूरी बाउंड्री को गिरा दिया गया. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सभी भाग गये थे, लेकिन सत्यनारायण सिंह और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. अभिषेक को बेल बांड भरवाकर छोड़ दिया गया, जबकि सत्यनारायण सिंह को पुराने मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसके खिलाफ पुराना वारंट जारी था.
12 कांडों में आरोपित है सत्यनारायण सिंह : मूल रूप से आरा का रहने वाला सत्यनारायण सिंह पटना के केसरी नगर में एकौना कोठी में रहता है. जमीन कब्जा करने के मामले में उसके खिलाफ कुल 12 मामले दर्ज हैं. इसमें पांच शास्त्रीनगर में, दो पाटलिपुत्रा, चार राजीवनगर, एक दीघा थाने में मामला दर्ज है. पहली बार 2001 में सत्यनारायण सिंह के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में पहला मामला दर्ज हुआ था. तभी से वह जमीन कब्जा करने के मामले में आरोपित रहा है.
2017 में उसके बेटे सुनील सिंह को लगी थी गोली : फरारी काट रहे सत्यनारायण सिंह के बेटे सुनील सिंह को 2017 में गोली लगी थी. सूत्रों की मानें तो सोमवार को पिता के साथ वह भी नेपालीनगर में मौजूद था, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर वह फरार हो गया. सत्यनारायण सिंह अौर उनके भतीजे नीरज सिंह में अदावत चलती है. गत वर्ष दोनों में विवाद भी हुआ था.