पटना : महिला थाना नहीं पहुंचे एक्टर ‘तेतर सिंह’ घर पर छापेमारी, पुलिस ने भेजा नोटिस

पटना : पहली पत्नी नीलिमा कुमारी को बिना तलाक दिये टीवी एक्ट्रेस गीता त्यागी से दूसरी शादी करने वाले टीवी कलाकार विजय सिंह (निमकी विधायक फेम तेतर सिंह) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. मंगलवार को पुलिस उनके पैतृक आवास नौबतपुर व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित मकान में छापेमारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 8:26 AM
पटना : पहली पत्नी नीलिमा कुमारी को बिना तलाक दिये टीवी एक्ट्रेस गीता त्यागी से दूसरी शादी करने वाले टीवी कलाकार विजय सिंह (निमकी विधायक फेम तेतर सिंह) की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है.
मंगलवार को पुलिस उनके पैतृक आवास नौबतपुर व पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित मकान में छापेमारी करने पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले. इधर, पुलिस ने विजय कुमार को नोटिस भेज महिला थाने में मंगलवार की सुबह महिला थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. लेकिन, देर रात तक वे थाने नहीं पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होते ही वे मुंबई भाग गये हैं. गौरतलब है कि उनकी पत्नी नीलिमा कुमारी ने सोमवार को कालिदास रंगालय में प्रयास नाटक मेले में उद्घाटन के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मुलाकात कर आप बीती सुनायी थी. इसके बाद महिला थाने में पीड़िता ने एफआइआर दर्ज करायी थी.
दूसरी पत्नी भी हो सकती है गिरफ्तार: : पुलिस के मुताबिक विजय कुमार ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है और गीता त्यागी ने दूसरी शादी कर ली है. ऐसे में अवैध तरीके से शादी करने के आरोप में गीता को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. अधिकारियों की मानें, तो विजय अपना पक्ष रखने थाना नहीं आते हैं, तो महिला थाने की पुलिस दोनों के खिलाफ कोर्ट जाकर गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए अपील कर सकती है.
बताया जा रहा है कि विजय कुमार अपनी संपत्ति दूसरे बेच कर मुंबई में बसना चाहते थे. इसकी जानकारी नीलिमा को मिल गयी और उन्होंने महिला आयोग व महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. विजय कुमार चर्चित टीवी सीरियल निमकी मुखिया में तेतर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने 1991 में नीलिमा कुमारी से शादी की थी. इसके बाद मुंबई की रहने वाली गीता त्यागी से चुपके से 2016 में दूसरी शादी रचा ली.
क्या कहती हैं थानाप्रभारी
विजय कुमार को अपना पक्ष रखने के लिए मंगलवार को थाना बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर पुलिस उनको गिरफ्तार करेगी. उनके पैतृक गांव व पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान में छापेमारी की गयी, लेकिन उनका पता नहीं चला.
आरती जायसवाल, महिला थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version