22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिक हत्या : भाई व भाभी गिरफ्तार

पटना : धीरेंद्र कुमार अकेला (62 वर्ष) की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बिजेंद्र कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी जयंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना सिटी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है. वहीं मंगलवार को मृतक के […]

पटना : धीरेंद्र कुमार अकेला (62 वर्ष) की गोली मारकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई बिजेंद्र कुमार सिन्हा व उनकी पत्नी जयंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना सिटी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है.
वहीं मंगलवार को मृतक के बेटे शिवेंद्र कुमार उर्फ शिवम ने अपने बड़े चाचा बिजेंद्र कुमार सिन्हा, बड़ी चाची जयंती देवी, उनके बेटे अरविंद कुमार, चंदन, प्रियांश, सुजीत मेहता, सूरज और छोटू साव समेत आठ लोगों के खिलाफ पीरबहोर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. यहां बता दे कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट स्थित महावीर लेन में सोमवार की रात सेवानिवृत्त लिपिक धीरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
रास्ते के विवाद को लेकर मिली थी धमकी : बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर के सामने रास्ते की जमीन को लेकर कहा कि बड़े चाचा बिजेंद्र कुमार सिन्हा व उनके बेटे कब्जा करना चाहते थे, जिसका पिता जी विरोध कर रहे थे. चाचा के कहने पर उनके बेटे व परिवार वालों ने हत्या की साजिश रची हत्या करा दी. एक सप्ताह से जान से मारने की धमकी मिल रही थी.
आरोपित फरार, सीसीटीवी फुटेज में मिला सबूत : एफआइआर दर्ज होते ही बाकी छह आरोपित फरार हो गये हैं. वहीं पुलिस की मानें, तो अपराधियों के सबूत सीसीटीवी कैमरे में मिले हैं. जांच टीम को शक है कि लिपिक की हत्या में अरविंद व चंदन ने मुखबिरी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें