पटना : पीएमसीएच में मिलने लगीं रोटियां
पटना : लंबे इंतजार के बाद पीएमसीएच के मरीजों को अब रोटियां मिलने लगी है. सोमवार की शाम करीब पांच वर्ष बाद मरीजों की थाली में रोटी पहुंची. यहां भर्ती मरीजों को जब रोटी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब रात के खाने में रोजाना मरीजों को दो रोटियां मिलेंगी. इसके साथ […]
पटना : लंबे इंतजार के बाद पीएमसीएच के मरीजों को अब रोटियां मिलने लगी है. सोमवार की शाम करीब पांच वर्ष बाद मरीजों की थाली में रोटी पहुंची. यहां भर्ती मरीजों को जब रोटी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब रात के खाने में रोजाना मरीजों को दो रोटियां मिलेंगी.
इसके साथ उन्हें चावल भी मिलता रहेगा. मरीजों को और अधिक रोटियां मिल सके, इसके लिए अगले कुछ दिनों में पीएमसीएच की रसोई में मशीनें भी लगायी जायेंगी. इसके पहले चरण में आटा गूंथने वाली और रोटी सेंकनी वाली दो मशीनें खरीदी जा रही हैं. वहीं, कुछ दिनों बाद ऑटोमेटिक मशीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है. मंगलवार दोपहर तीन बजे प्रभात खबर के रिपोर्टर ने जब पीएमसीएच की रसोई का जायजा लिया, तो पाया कि रोटियां बनायी जा रही हैं. पांच कर्मियों को रोटी बनाने में लगाया गया था.
पांच वर्षों से बंद थी मरीजों की रोटी : सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने पीएमसीएच के मरीजों की रोटी छीन ली थी. रोटी के लिए मरीज तरसते रहते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं मिलती थी. पिछले पांच वर्ष से मरीजों को रोटी मिलनी बंद थी. मरीजों की इस परेशानी को पिछली 16 जनवरी को प्रभात खबर ने उठाया था.