पटना : शराब के साथ बरामद किये गये वाहन होंगे नीलाम

पटना : शराब के मामलों में जब्त किये गये वाहनों की जल्द नीलामी होगी. इतना ही नहीं शराब पी कर वाहन चलाने में पकड़े गये चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा. यह आदेश पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है. मंगलवार को संजय अग्रवाल व आइजी सेंट्रल रेंज संजय सिंह ने वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 8:29 AM
पटना : शराब के मामलों में जब्त किये गये वाहनों की जल्द नीलामी होगी. इतना ही नहीं शराब पी कर वाहन चलाने में पकड़े गये चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगा. यह आदेश पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया है.
मंगलवार को संजय अग्रवाल व आइजी सेंट्रल रेंज संजय सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना प्रमंडल के तहत पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर के जिलाधिकारियों के साथ शराब जब्ती के मसले को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान आयुक्त ने शराब बरामदगी करने के लिए छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने इसमें डॉग स्क्वॉयड व एटीएस की भी मदद लेने को कहा है. बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी कुमार रवि ने जानकारी दी कि शराब के मामले में कई गाड़ियों को जब्त किया गया है और 38 गाड़ियों की नीलामी भी कर दी गयी है.
इसके साथ ही यह बातें भी बातें भी सामने आयी कि पटना के साथ ही नालंदा में शराब के मामले में 502 वाहन, भोजपुर जिले में 586 वाहन, बक्सर जिले में 451 वाहन, रोहतास जिले में 906 वाहन व कैमूर जिले में 693 वाहन जब्त किया गया है. आयुक्त ने तमाम वाहनों की जल्द से जल्द नीलामी करने का निर्देश दिया.
हथियार, तलवार, गंड़ासे पर रहेगी रोक : बैठक में आयुक्त ने महाशिवरात्रि पर्व व होली पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तमाम जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दौरानजुलूस में शामिल लोगों के पास हथियार, तलवार, गंड़ासा आदि नहीं होना चाहिए. कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पी कन्नम, पटना
के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह, भोजपुर के जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, बक्सर के डीएम राघवेन्द्र सिंह, रोहतास के जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, कैमूर के जिलाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version