18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा बनने पर शरद यादव ने दिया बड़ा बयान

पटना : जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए खुद के संभावित उम्मीदवार होने की संभावना से इंकार कर दिया है. शरद यादव ने साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीएम पद की उम्मीदवारी […]

पटना : जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए खुद के संभावित उम्मीदवार होने की संभावना से इंकार कर दिया है. शरद यादव ने साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीएम पद की उम्मीदवारी की ओर इशारा करते हुए बुधवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे का जहां तक सवाल है, विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी का नाम है. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. प्रतिपक्ष के नेता भी वह हैं. हमारे चेहरे के बारे में बहुत लोग कहते रहते हैं. मैं पूरे जीवन राष्ट्रीय राजनीति में रहा. मैं अभी इसमें बदलाव नहीं करूंगा. चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे लालू प्रसाद की पार्टी राजद तेजस्वी यादव को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

नेताओं के बयानबाजी से उठे सवाल
महागठबंधन में शामिल रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शरद यादव से मुलाकात के समय कहा था कि लालू जी बाहर रहते तो ठीक था, लेकिन वो आज बाहर नहीं हैं तो स्वभाविक रूप से ऐसा चेहरा चाहिए और उसमें शरद यादव जी हैं. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो वो कौन होगा उसे मिलकर तय किया जायेगा. विपक्षियों के महागठबंधन में शामिल एक अन्य दल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी शरद यादव के बारे में कहा था कि वे हमारे अभिभावक हैं. उनका 42 साल का अनुभव है, जो भी राय, विचार देंगे उसे निश्चित तौर पर हमलोग मानेंगे. जबकि, शरद यादव ने कहा था कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे निभाने में खुशी हुई. सबके साथ आम सहमति बनने के बाद चेहरे का नाम तय होगा. वहीं शरद यादव ने एकीकृत विपक्ष की आवश्यकता की बात कहकर तीसरे मोर्चे की अटकलों को भी खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें