बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा बनने पर शरद यादव ने दिया बड़ा बयान
पटना : जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए खुद के संभावित उम्मीदवार होने की संभावना से इंकार कर दिया है. शरद यादव ने साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीएम पद की उम्मीदवारी […]
पटना : जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए खुद के संभावित उम्मीदवार होने की संभावना से इंकार कर दिया है. शरद यादव ने साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीएम पद की उम्मीदवारी की ओर इशारा करते हुए बुधवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे का जहां तक सवाल है, विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी का नाम है. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. प्रतिपक्ष के नेता भी वह हैं. हमारे चेहरे के बारे में बहुत लोग कहते रहते हैं. मैं पूरे जीवन राष्ट्रीय राजनीति में रहा. मैं अभी इसमें बदलाव नहीं करूंगा. चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे लालू प्रसाद की पार्टी राजद तेजस्वी यादव को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.