पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बुधवार को परिवर्तन यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव यदि अपने आप में परिवर्तन लाते तो उनका जीवन सार्थक हो जाता. उनके कह देने भर से ही बिहार की जनता परिवर्तन लाने वाली नहीं है. बिहार की जनता ने विकास का स्वाद चख लिया है और वह उसी रास्ते पर चलेगी. देश और दुनिया में उनके और उनकी पार्टी के बारे में जो राय बनी हुई है, वह कभी मिटने वाली नहीं है.
संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सभा में सच बोलने की हिम्मत दिखायें. पहले अपनी संपत्ति का ब्योरा जनता को दें. वे सिर्फ इतना बता दें कि उनकी संपत्ति जब्त क्यों हुई थी? वे जमानत पर क्यों हैं? मिट्टी घोटाला और मॉल घोटाला आदि क्या है? वे और उनका राजद नैतिकता की बात न ही करें, तो बेहतर है क्योंकि उनके शब्दकोश में नैतिकता है ही नहीं.