नौबतपुर : हत्याओं के आरोपित बहनोई की गोली मार कर दी हत्या

नौबतपुर : बुधवार की सुबह नौबतपुर के छोटी टांगरेला गांव में ममेरे साले ने पांच अपराधियों के साथ मिलकर बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर साला व अन्य अपराधी फरार हो गये. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 9:16 AM
नौबतपुर : बुधवार की सुबह नौबतपुर के छोटी टांगरेला गांव में ममेरे साले ने पांच अपराधियों के साथ मिलकर बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर साला व अन्य अपराधी फरार हो गये.
हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि नौबतपुर के छोटी टांगरेला गांव निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र रूपेश कुमार (37 वर्ष) अपने ममेरा साला बिक्रम थाने के बेनीबीघा गांव निवासी दीपक के साथ सोया हुआ था. इसी बीच बुधवार की अहले सुबह ममेरे साले ने पांच अपराधियों के साथ मिलकर बहनोई रूपेश के सिर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी.
हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया. मृतक की मां ने हत्या के आरोपितों को देख लिया. इसके बाद हत्या के आरोपित दीपक व अन्य मौके पर से भाग निकले. वहीं सिटी एसपी अशोक मिश्रा व थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में फिलहाल लिखित शिकायत परिजनों ने नहीं दी है. बता दें कि कुछ महीने पूर्व रूपेश पर अपने गांव के ही उमाशंकर सिंह और उनके पुत्र धीरज की हत्या सुपारी देकर अपराधियों से कराने का आरोप था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था. जमानत पर छूटने के बाद गांव में ही रह रहा था.
स्पीकर के कारण नहीं आयी गोली की आवाज
बताया जाता है कि देर रात दीपक और रूपेश सोने चले गये थे. बुधवार की भोर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर दीपक ने रूपेश की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं यज्ञ कथा के कारण घर में स्पीकर लगने से गोली की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version