17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shivratri Puja Muhurat 2020: बिहार के 108 वर्ष पुराने मंदिर में की गयी है खास व्यवस्था

Maha Shivratri Puja Muhurat 2020:पटना: श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 21 विभिन्न समितियों द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इस बात की जानकारी बुधवार को दारोगा राय पथ स्थित पंचरूप हनुमान मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम संयोजक सह […]

Maha Shivratri Puja Muhurat 2020:पटना: श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 21 विभिन्न समितियों द्वारा पटना के अलग-अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इस बात की जानकारी बुधवार को दारोगा राय पथ स्थित पंचरूप हनुमान मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम संयोजक सह दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने दी. उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा अलग-अलग रूटों से होते हुए गुजरेगी, जिसका भव्य अभिनंदन खाजपुरा, बेली रोड स्थित शिव मंदिर के पास किया जायेगा. अभिनंदन महोत्सव में सिक्किम और बिहार के राज्यपाल गंगा प्रसाद व फागू चौहान के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कई मंत्री, सांसद-विधायक के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे.

बता दें कि खाजपुरा शिव मंदिर करीब 108 वर्ष पुराना है, जो लोगों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है. इस आयोजन को लेकर बेली रोड स्थित शिव मंदिर में भी पुजारियों ने भी विशेष तैयारी कर रखी है. पूरे मंदिर को मनोरम लाइट से सजाया गया है. मंदिर में इस दिन रुद्राभिषेक और शिव-पार्वती का वैवाहिक कार्यक्रम एवं शृंगार पूजा विशेष कर देखने को मिलेगी. इस अवसर पर शोभा यात्रा में आये लोगों को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
महाशिवरात्रि के खास अवसर पर मंदिर के पास प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. इसमें कलाकारों द्वारा गंगा आरती और भव्य भजन संध्या एवं गायन का भी आयोजन शामिल है. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस बार की शोभा यात्रा की झांकियों में हाथी और तलवार या अन्य किसी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन वर्जित है. डीजे का आवाज कम रखना है. साथ ही भक्तिमय संगीत बजाना है. उत्तेजक गाना या नारा लगाना वर्जित है. सभी समितियों को इसके लिए दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.

जलाभिषेक व रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी
पटनाइट्स इन दिनों शिवरात्रि की तैयारी में लगे हुए हैं. पटना के कई प्रमुख मंदिरों में इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शहर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जायेगा. इसके लिए मंदिरों में दो महीने पहले से ही बुकिंग हो चुकी है. शिवरात्रि से पहले बुधवार को प्रभात खबर ने कई मंदिरों का जायजा लिया, जहां पुजारियों ने बताया शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कराना शुभ माना जाता है. मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी हो चुकी है.

महावीर मंदिर में होगा 48 रुद्राभिषेक : पटना महावीर मंदिर में शिवरात्रि के दिन करीब 48 रुद्राभिषेक किये जायेंगे. इसके लिए दो महीने पहले से एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

बोरिंग रोड शिव मंदिर: शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव मंदिर बोरिंग रोड में करीब पांच रुद्राभिषेक किया जायेगा. मंदिर में सुबह चार बजे से ही पूजा शुरू हो जायेगी. शिव विवाह का आयोजन रात दस बजे होगा.

खाजपुरा शिव मंदिर: शिव मंदिर खाजपुरा में शिवरात्रि को लेकर खास तैयारी चल रही है. जलाभिषेक व शिव विवाह का भी आयोजन किया जायेगा.

झांकी में शामिल होने वाली पूजा समितियां

1 श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, आशियाना, रामनगरी, पटना–25

2. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, शिव मंदिर, कमला नेहरू नगर

3. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, महावीर नगर विशाल बजरंगबली, इंदिरानगर, न्यू पाटलिपुत्र

4. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, बाटा, दीघा

5. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, कुर्जी, मखदुमपुर

6. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, पटेलनगर, शिवपुरी, राजवंशीनगर,

7. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, बीएमपी 10 मंदिर, बीभी कॉलेज, गरभुचक, मुरलीचक

8. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, एजी कॉलोनी, शास्त्रीनगर

9. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, चितकोहरा, अनिसाबाद, गर्दनीबाग

10. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, वार्ड नं 3 सबजपुरा, खलीलपुरा, बिड़ला कॉलोनी, छोटी रूकनपुरा

11. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति शेखपुरा, राजा बाजार, फ्रेंड्स कॉलोनी, नीलकंठ कॉलोनी

12. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, देवी मंदिर, पुनाईचक

13. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, नवकोठिया

14. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, संकट मोचन महावीर मंदिर, रवि चौक

14. श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति आर्य भवन, खाजपुरा,

15. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर, यारपुर, मीठापुर

16. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, 108 बाबा छोटे नाथ साई धाम मंदिर शेखपुरा बगीचा

17. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, राजीव नगर

18. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, इंद्रपुरी, केशरीनगर, महेश नगर

19. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, रूकनपुरा मौजा

20. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, अंबेदकर कॉलोनी, साधनापुरी

21. श्री श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति, सीडीए कॉलोनी

शिवरात्रि को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही है. शिवरात्रि की पूर्व से ही मंदिर को सजा दिया गया है.
-मधुसूदन त्रिवेदी, पुजारी, शिव मंदिर बोरिंग रोड

मंदिर में यहां तीनों तल्ले पर रुद्राभिषेक किया जायेगा. एक रुद्राभिषेक में करीब तीन घंटे का समय लगता है.
भावनाथ झा, शोध एवं प्रकाशक प्रभारी, महावीर मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें