पटना विवि में शिक्षकों के सर्विस कन्फर्मेशन की प्रक्रिया हुई शुरू
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षकों के सर्विस कन्फर्मेशन की प्रक्रिया चार साल के बाद शुरू हो गयी है.30 जून, 2016 से मैथिली शिक्षकों का अब तक सर्विस कन्फर्मेशन नहीं हुआ था, जबकि यह दो साल में पूरी हो जाती है. लेकिन, पीयू ने फरवरी में यह प्रक्रिया शुरू की […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षकों के सर्विस कन्फर्मेशन की प्रक्रिया चार साल के बाद शुरू हो गयी है.30 जून, 2016 से मैथिली शिक्षकों का अब तक सर्विस कन्फर्मेशन नहीं हुआ था, जबकि यह दो साल में पूरी हो जाती है. लेकिन, पीयू ने फरवरी में यह प्रक्रिया शुरू की है. पीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों तथा पीजी हेड से शिक्षकों के चरित्र प्रमाणपत्र व उद्यतन सेवा पुस्तिका मांगी है. सेवा संपुष्टि केवल दो वर्ष की सेवाकाल पूरे किये हुए शिक्षकों का ही होगा. इसमें करीब 70 से अधिक शिक्षक शामिल हैं.
पटना कॉलेज अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विभाष रंजन ने बताया कि 23 दिसंबर, 2019 को उन्होंने एक पत्र विवि के सभी नवनियुक्त शिक्षकों की तरफ से कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह को अविलंब सर्विस कन्फर्मेशन की मांग को लेकर पत्र लिखा था. साथ ही एनपीएस एकाउंट में पैसा जमा के साथ ही चाइल्ड केयर लीव की मांग भी की गयी थी. कुलपति से 13 जनवरी को मुलाकात कर मांगें रखीं. 21 जनवरी को सर्विस कन्फर्मेशन के लिए पत्र लिख कर संस्थानों से जानकारी मांगी.