पटना : महाधिवक्ता के आवास में चोरी पर हाइकोर्ट गंभीर
पटना : हाइकोर्ट में राज्य के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के गोला रोड स्थित अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में पिछले दिन हुई चोरी की घटना को पटना हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया है. अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने जब मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ को इस बात की जानकारी दी, […]
पटना : हाइकोर्ट में राज्य के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के गोला रोड स्थित अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में पिछले दिन हुई चोरी की घटना को पटना हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया है.
अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने जब मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ को इस बात की जानकारी दी, तो खंडपीठ ने कहा कि अगर शुक्रवार तक पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इस मामले को सुनवाई के लिए हाइकोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध किया जायेगा. अपर महाधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ को बताया कि उनके गोला रोड स्थित सुचिता गृहम अपार्टमेंट के फ्लैट 301 और 501 में चोरों ने ताला काट कर चोरी कर ली. उन्होंने चोरी की सूचना डीजीपी बिहार और एसएसपीपटना को दे दी है. रूपसपुर के एसएचओ को घटना की सूचना दी गयी, तो वहां से एक एसआइ घटना स्थल पर आया. अभी तक इस मामले की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गयी है.