पटना : पुलिस ने सड़क पर डंडा पटक छात्रों को भगाया
पीटी रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों का हंगामा पटना : दारोगा अभ्यर्थियों ने बुधवार को एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया. दिन में करीब एक बजे बड़ी संख्या में दारोगा अभ्यर्थी सायंस कॉलेज के पास एकत्रित हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक आये. इस बीच कोचिंग सेंटरों को प्रदर्शनकारियों […]
पीटी रिजल्ट रद्द करने की मांग को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों का हंगामा
पटना : दारोगा अभ्यर्थियों ने बुधवार को एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया. दिन में करीब एक बजे बड़ी संख्या में दारोगा अभ्यर्थी सायंस कॉलेज के पास एकत्रित हुए. इसके बाद नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक आये. इस बीच कोचिंग सेंटरों को प्रदर्शनकारियों ने बंद कराया. ये लोग सीएम आवास जाना चाहते थे. नारेबाजी करते हुए जेपी गोलंबर तक आये. पुलिस ने यहां पर रोकने का प्रयास किया. लेकिन, ये लोग दूसरे रास्ते से भागकर डाकबंगला चौराहा पहुंच गये.
बीच सड़क पर बैठकर ट्रैफिक को बाधित कर दिया. कोतवाली पुलिस लगातार सड़क खाली करने के लिए चेतावनी देती रही. इसके बाद पुलिस लाइन से पुलिस बल, बज्रवाहन बुलाया गया. फिर पुलिस ने बलपूर्वक लोगों को हटाना शुरू किया. इस दौरान हाथापाई होने लगी. अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे. फिर पुलिस ने बल प्रयोग किया. हालांकि, इस बार किसी अभ्यर्थी की पिटायी नहीं की गयी है. सिर्फ सड़क पर डंडा पटक कर दूर तक दौड़ा कर प्रदर्शन को समाप्त कराया गया. प्रदर्शनकारी दाे मांगों को लेकर अड़े थे. पहला कि हाल में घाेषित हुए पीटी परीक्षाफल को रद्द किया जाये. जबकि, दूसरा परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआइ से जांच करायी जाये.
चार फरवरी को भी हुआ था प्रदर्शन : दारोगा अभ्यर्थियों ने चार फरवरी को भी जुलूस-प्रदर्शन निकाला था. इस दौरान जेपी गोलंबर पर जमकर बवाल किया. प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थरबाजी भी की गयी थी. जबकि, पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर घसीट कर मारा था. इसके बाद यह दूसरा प्रदर्शन है. अभ्यर्थी यह मानने को तैयार नहीं है कि परीक्षा में धांधली नहीं हुई है.
दरअसल बल प्रयोग के दौरान पुलिस से हाथापाई करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा. उन्हें बज्रवाहन में बैठाया गया और ट्रैफिक चालू करने के बाद थाने लाया गया. कोतवाल रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीन के खिलाफ नामजद तथा 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जायेगा.