11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादेव की भक्ति में डूबी राजधानी पटना, जानें… शुभ मुहूर्त एवं पूजा की खास विधि

पटना : देशभर में महाशिवरात्रि की तैयारी खत्म हो चुकी है. अब, शिवभक्त देवाधिदेव महादेव की बारात में जाने के इंतजार में हैं. बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा राजधानी पटना में भी महाशिवरात्रि को लेकर खास इंतजाम हैं. शहर के शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां शुक्रवार को शिव-पार्वती विवाह […]

पटना : देशभर में महाशिवरात्रि की तैयारी खत्म हो चुकी है. अब, शिवभक्त देवाधिदेव महादेव की बारात में जाने के इंतजार में हैं. बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा राजधानी पटना में भी महाशिवरात्रि को लेकर खास इंतजाम हैं. शहर के शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां शुक्रवार को शिव-पार्वती विवाह के साथ ही अखंड पाठ, विशेष पूजा-अर्चना, महादेव का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक होगा.

कई इलाकों से निकलेगी शिव बारात
महाशिवरात्रि को लेकर राजधानी के कई इलाकों से शिव बारात भी निकाली जायेगी. इस दौरान विशेष वेश-भूषा में भगवान भोलनाथ के भक्त ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ शहर का चक्कर लगायेंगे. खाजपुरा शिव मंदिर, बोरिंग रोड शिव मंदिर, महावीर मंदिर, कंकड़बाग शिव मंदिर समेत दूसरे मंदिर को जगमगाती रोशनी से सजाया गया है. कई मंदिरों में शिवभक्तों की सहूलियत के लिये पूजा पंडाल भी बनाये गये हैं.
59 साल के बाद बन रहा विशेष संयोग
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार विशेष योग बना है. पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने बताया ‘महाशिवरात्रि पर पांच ग्रहों की राशि पुनरावृत्ति होने के साथ शनि-चंद्र मकर राशि, गुरु धनु राशि, बुध, कुंभ, राशि और शुक्र, मीन राशि में रहेंगे. इससे पहले ग्रहों की ऐसी स्थिति और योग वर्ष 1961 में बनी थी. यह विशेष संयोग साधना और सिद्धि के लिए खास महत्व रखता है.’
राजधानी में समितियां निकालेगी झांकी
महाशिवरात्रि पर 21 विभिन्न समितियां राजधानी पटना के कई स्थानों से शोभा यात्रा निकालेगी. यह अलग-अलग रूट से होकर गुजरेगी. इसका भव्य स्वागत खाजपुरा, बेली रोड स्थित शिव मंदिर के पास किया जायेगा. अभिनंदन महोत्सव में सिक्किम व बिहार के राज्यपाल गंगा प्रसाद, फागू चौहान के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कई मंत्री, सांसद-विधायक शामिल होंगे.
इस बार महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त
21 तारीख की शाम को पांच बजकर 12 मिनट से 22 फरवरी शनिवार को शाम 6.10 मिनट तक.
महाशिवरात्रि पर पूजा की खास विधि
महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह स्नान करके भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान करायें.
उसके बाद भगवान शंकर को केसर का 8 लोटा जल चढ़ायें.
महाशिवरात्रि पर पूरी रात दीपक जलाकर रखें.
भगवान शंकर को चंदन का तिलक लगायें.
बेलपत्र, भांग, धतूरा, तुलसी, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र और दक्षिणा चढ़ायें.
बाद में केसर युक्त खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटें.
पूजा में सभी उपचार चढ़ाते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.
इन मंदिरों का आयोजन सबसे खास
खाजपुरा शिव मंदिर
पंचशिव मंदिर, बोरिंग केनाल रोड
शिव मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा
महावीर मंदिर में स्थापित शिव मंदिर
शिव मंदिर गोला रोड, दानापुर
पटना देवकली शिव मंदिर
कंकड़बाग शिव मंदिर
बैकटपुर शिव मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें