Advertisement
पटना : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स पर एआइसीटीइ ने लगाया ब्रेक
अनुराग प्रधान पटना : देश के सभी यूनिवर्सिटी व मैनेटमेंट संस्थान में सत्र 2020 से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स संचालित नहीं होगा. इसको लेकर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर को एआइसीटीइ ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार सरकारी, […]
अनुराग प्रधान
पटना : देश के सभी यूनिवर्सिटी व मैनेटमेंट संस्थान में सत्र 2020 से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कोर्स संचालित नहीं होगा. इसको लेकर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) ने सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर को एआइसीटीइ ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. सर्कुलर के अनुसार सरकारी, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी को एआइसीटीइ के नियमों का पालन करके मैनेजमेंट बैनर के तहत अपनी संस्थान में चल रहे पीजीडीएम पाठ्यक्रम को एमबीए में बदल देना होगा.
पीजीडीएम कोर्स को केवल वहीं अकेले संस्थान चला सकता है, जो न तो कोई यूनिवर्सिटी है और न ही किसी यूनिवर्सिटी से मान्यताप्राप्त है. इसके अनुसार एमबीए और पीजीडीएम कोर्स केवल आइआइएम में ही संचालित होगा. एआइसीटीइ ने सरकारी और निजी यूनिवर्सिटियों के लिए जारी सर्कुलर में कहा है कि एक समय में मैनेजमेंट के दो पाठ्यक्रमों (एमबीए और पीजीडीएम) को नहीं चलाया जा सकता है. दो पाठ्यक्रमों को चलाने पर रोक लगा दी गयी है. यूनिवर्सिटियों को अब दोनों में से एक पाठ्यक्रमों को संचालित करना होगा. इसका चुनाव खुद यूनिवर्सिटी को करना होगा.
सर्कुलर के खिलाफ हो रहा था संचालित
एआइसीटीइ ने कहा, पीजीडीएम की शुरुआत सिर्फ ऐसे विवि के लिए हुई थी, जो आइआइएम की तरह नहीं हैं व किसी विवि से संबंध नहीं रखते हैं. कुछ समय से डीम्ड विवि इस सर्कुलर के खिलाफ जाकर दोनों कोर्स मैनेजमेंट के अंतर्गत चला रहे हैं. यही उलझन खत्म करने को यह कदम उठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement