12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एनएच 98 पर हर रोज लग रहा महाजाम

फुलवारीशरीफ : अनीसाबाद से औरंगाबाद हरिहर गंज तक जाने वाले नेशनल हाइवे 98 पर हर दिन सैकड़ों ट्रकों की लाइन लग रही है. जाम का मुख्य कारण ओवरटेक है. आगे निकलने की जल्दबाजी में एक साथ तीन से चार लाइनों में चल रहे वाहनों से समस्या बढ़ती जा रही है. जाम के कारण बच्चों को […]

फुलवारीशरीफ : अनीसाबाद से औरंगाबाद हरिहर गंज तक जाने वाले नेशनल हाइवे 98 पर हर दिन सैकड़ों ट्रकों की लाइन लग रही है. जाम का मुख्य कारण ओवरटेक है. आगे निकलने की जल्दबाजी में एक साथ तीन से चार लाइनों में चल रहे वाहनों से समस्या बढ़ती जा रही है.
जाम के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हो जाती है या फिर घर लौटना पड़ जाता है. वहीं पटना एम्स में दूरदराज से आने-जाने वाले मरीजों के परिजन जाम में फंसकर परेशान हो जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण दूसरे मार्ग से होकर एम्स पहुंचने की सलाह देते हैं. एनएच 98 से एम्स पहुंचने में महज दस से पंद्रह मिनट का रास्ता को छोड़ वैकल्पिक मार्ग सोन नहर या शिवाला खगौल होकर एम्स जाना पड़ता है, जिससे काफी दूरी तय करनी पड़ती है.
फुलवारी से नौबतपुर के आसपास के गांव के युवा खुद सड़क पर उतर प्रशासन का काम कर किसी तरह जाम छुड़ाने में लगे रहते हैं. सुबह से रात तक हर वक्त चिरौरा, बादीपुर, सिमरा बग्गा टोला,चकमुसा, महंगूपुर, बादीपुर, मोतीपुर के पास बेतरतीब ट्रकों की कतारें लगी रहती है, जिससे नेशनल हाइवे ट्रकों का गैरेज बनकर रह गया है.
जाम से शहर में नहीं हो इसके लिए चकमुसा के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रकों को पटना शहर में जाने से रोक लगा रखी है. जाम इतनी जबरदस्त हो जाता है कि एनएच पर बाइक भी निकलना मुश्किल हो गया है. ये महाजाम पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर कई किलोमीटर लंबा लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें