पटना : एटीएम का सर्वर रहा डाउन कैश के लिए लोग रहे परेशान
पटना : राजधानी के कई इलाके में गुरुवार को एटीएम का सर्वर डाउन रहा. इसके चलते पैसे निकालने के लिए लोगों को स्टेट बैंक की एक एटीएम से दूसरी एटीएम के चक्कर लगाने पड़े. यह स्थिति कंकड़बाग, मीठापुर बस स्टैंड, कोतवाली थाना, पोस्टल पार्क, अशोक राजपथ सहित कई इलाके में रही. मीठापुर बस स्टैंड रोड […]
पटना : राजधानी के कई इलाके में गुरुवार को एटीएम का सर्वर डाउन रहा. इसके चलते पैसे निकालने के लिए लोगों को स्टेट बैंक की एक एटीएम से दूसरी एटीएम के चक्कर लगाने पड़े. यह स्थिति कंकड़बाग, मीठापुर बस स्टैंड, कोतवाली थाना, पोस्टल पार्क, अशोक राजपथ सहित कई इलाके में रही. मीठापुर बस स्टैंड रोड में गुरुवार सुबह से ही यहां लगी दोनों एटीएम बंद रहीं. इसके कारण दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसी तरह कंकड़बाग, पोस्टल पार्क आदि इलाके में सर्वर डाउन रहने के कारण एटीएम से तीन-चार घंटे तक पैसे की निकासी नहीं हो सकी. देर शाम कोतवाली थाना स्थित एटीएम घंटों बाधित रहा. यहां तैनात गार्ड ने बताया कि बिजली नहीं है, इसलिए एटीएम काम नहीं कर रही है. देखिए बिजली कब आती है. इस संबंध में बैंक के अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से हो सकता है कि कुछ देर के लिए एटीएम सेवा बाधित रही हो. फिर भी चेक करवाता हूं कि किस कारण से यह परेशानी हुई है.