महाशिवरात्रि पर SDRF की टीम ने पटना के युवक को गंगा में डूबने से बचाया, होश आते ही युवक घबराया, फिर…

पटना : महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की तैनाती के कारण एक युवक को डूबने से बचा लिया गया. घटना राजधानी पटना के दीघा स्थित पाटीपुल की है. गंगा में डूबने से बचाये गये युवक अब स्वस्थ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 1:42 PM

पटना : महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की तैनाती के कारण एक युवक को डूबने से बचा लिया गया. घटना राजधानी पटना के दीघा स्थित पाटीपुल की है. गंगा में डूबने से बचाये गये युवक अब स्वस्थ है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजधानी पटना के रूपसपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मूलचंद अपने साथियों के साथ नहाते-नहाते गंगा में डूब गया. गंगा में युवक के डूबने के बाद आसपास के लोग हो-हल्ला मचाने लगे. घटनास्थल के नजदीक बोट से पेट्रोलिंग करते एसडीआरएफ की टीम शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ के सिपाही राजन कुमार और सिपाही रविंदर कुमार ने बोट से युवक के डूबने की जगह पर छलांग लगा दी. पानी की गहराई में जाकर ढूंढ़ कर दोनों बचावकर्मियों ने डूबे हुए उस युवक को तीन-चार मिनट में ही खींच कर गंगा से बाहर निकाल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद होश में आते ही गंगा में डूबा युवक घबराकर घाट से दूर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version