बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार
पटना : बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. 1983 बैच के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा पटना के सेंट माइकल स्कूल के छात्र रहे हैं. राज्य सरकार […]
पटना : बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की.
1983 बैच के आइएएस अधिकारी रहे अमरजीत सिन्हा पटना के सेंट माइकल स्कूल के छात्र रहे हैं. राज्य सरकार में शिक्षा व स्वास्थ्य समेत अन्य कई विभागों में वह पोस्टेड रहे. हाल ही में वह ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद डीओपीटी ने अधिसूचना जारी की. पीएमओ में संविदा पर इनका कार्यकाल दो साल का होगा. श्री सिन्हा के साथ 1983 बैच के दूसरे आइएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे को भी प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है.