पटना सिटी : अनधिकृत तौर से रहते कर्मियों के आवासों की कटेगी बिजली
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनधिकृत तौर पर चिकित्सक के आवास में कब्जा कर रहे रहे कर्मियों के आवास की बिजली काटी जायेगी. इसके लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने विद्युत विभाग के अभियंता को पत्र लिखा है. अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद भी चिकित्सक आवास खाली नहीं करते […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनधिकृत तौर पर चिकित्सक के आवास में कब्जा कर रहे रहे कर्मियों के आवास की बिजली काटी जायेगी.
इसके लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने विद्युत विभाग के अभियंता को पत्र लिखा है. अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद भी चिकित्सक आवास खाली नहीं करते हैं तब इस परिस्थिति में वेतन रोक कर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. बीते 11 फरवरी को अनुमंडल प्रशासन की टीम आवास खाली कराने पहुंची थी, टीम ने सात दिनों का समय अस्पताल अधीक्षक की पहल पर दी थी. जिन कर्मियों का हाउस रेंट कट रहा है. जबकि अनधिकृत तौर पर रहने वालों को तीन दिनों का समय दिया गया था. अभियान में दो आवासों को खाली कर ताला जड़ा गया था. लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी अब तक खाली नहीं हो सका है.
ऐसे में अस्पताल प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के शाखा मंत्री बिजेंद्र राम कहते हैं अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी आवास जो कर्मचारियों के नाम से आवंटित है. आवास भत्ते की कटौती की गयी है. ऐसे में उसे खाली कराने का क्या औचित्य है. कर्मचारियों के लिए अस्पताल प्रशासन पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे. इसके बाद खाली कराने की कार्रवाई करे.अधीक्षक का कहना है कि प्राचार्य ने कर्मियों के आवंटन को रद्द करने का आदेश दिया है ताकि चिकित्सक आवास का उपयोग कर सकें.