पटना सिटी : अब जींस व टी शर्ट पहनकर काम पर नहीं आयेंगे कर्मी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत हर वर्ग के कर्मियों को ड्रेस कोड अर्थात वर्दी पहन कर आना है. ऐसा नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. अस्पताल प्रशासन के इस फरमान के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है. कर्मियों को स्पष्ट कहा गया है कि किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 8:46 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत हर वर्ग के कर्मियों को ड्रेस कोड अर्थात वर्दी पहन कर आना है. ऐसा नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी. अस्पताल प्रशासन के इस फरमान के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है. कर्मियों को स्पष्ट कहा गया है कि किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा.
ड्रेस पहन कर ही आना होगा. दरअसल अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने एक बार फिर विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर कहा है कि विभाग में कार्यरत कर्मियों को वर्दी में आने के आदेश का अनुपालन कराएं. क्योंकि पूर्व में निर्गत आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा था. ऐसे में इसे सख्ती से लागू करने के लिए दोबारा विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. अधीक्षक ने बताया कि कर्मचारी निर्धारित वर्दी (ड्रेस कोड) में ही कार्यालय आयेंगे. इसका निर्देश दिया जा चुका है. कार्यालय कर्मी भी जींस व टी शर्ट में कार्यालय नहीं आएं, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. आदेश का पालन नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.
पहले भी दी जा चुकी थी कर्मियों को िहदायत
बताते चलें कि बीते वर्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने भी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया था कि कर्मी ड्रेस कोड में नहीं हैं. ऐसे में उसी समय ड्रेस कोड को प्रभावी बनाने की हिदायत दी गयी थी. इस आदेश का अनुपालन सही तरीके से नहीं हो पाया. इसके बाद अब अधीक्षक ने फिर से आदेश निर्गत कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version