फतुहा : अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मार की हत्या

पुलिस कर रही है जांच फतुहा : पटना-बखितयारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा थाना क्षेत्र के बुदुचक गांंव अमन ढाबे के पास शुक्रवार की रात बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक ट्रक डाइवर को गोली मारकर हत्या कर दी है. ट्रक डाइवर की पहचान यूपी के आजमगढ़ निवासी कमलेश प्रसाद (50 वर्ष) के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 8:51 AM
पुलिस कर रही है जांच
फतुहा : पटना-बखितयारपुर फोरलेन सड़क के फतुहा थाना क्षेत्र के बुदुचक गांंव अमन ढाबे के पास शुक्रवार की रात बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक ट्रक डाइवर को गोली मारकर हत्या कर दी है. ट्रक डाइवर की पहचान यूपी के आजमगढ़ निवासी कमलेश प्रसाद (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार ट्रक डाइवर अमन शुक्रवार की रात ढाबे पर खाना खाने के लिए उतरा था तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. इससे वह सड़क पर गिर गया और ढाबे तक पहुंचा और बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी है. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर से सरिया उतारकर जमेशदपुर लौट रहा था, तभी यह घटना हुई है. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version