पटना : विश्वेश्वरैया भवन परिसर में बनेगा 7 मंजिला भवन

पटना : राजधानी पटना में विश्वेश्वरैया भवन परिसर का कायाकल्प होगा. इसके तहत विश्वेश्वरैया भवन के समानांतर लंबाई में ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिला भवन बनाया जायेगा. इस काम की शुरुआत हो चुकी है और इसे करीब 18 महीने में पूरा करने की समय सीमा है. नये निर्माण के लिए परिसर में मौजूद सीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 8:54 AM
पटना : राजधानी पटना में विश्वेश्वरैया भवन परिसर का कायाकल्प होगा. इसके तहत विश्वेश्वरैया भवन के समानांतर लंबाई में ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिला भवन बनाया जायेगा. इस काम की शुरुआत हो चुकी है और इसे करीब 18 महीने में पूरा करने की समय सीमा है.
नये निर्माण के लिए परिसर में मौजूद सीडीओ और एनएच भवनों को तोड़ा जायेगा.
इन भवनों को खाली करने के लिए संबंधित विभागों को भवन निर्माण विभाग ने नोटिस दिया है और इन्हें अस्थायी रूप से कार्यालय के लिए जगह अलॉट कर दिया गया है. सीडीओ और एनएच भवनों को खाली होने के बाद इन्हें तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी. भवन निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि विश्वेश्वरैया भवन के सामने करीब 200 कारों के एक साथ दो मंजिला पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही सुंदरता के लिए फव्वारे भी बनाये जायेंगे. विश्वेश्वरैया भवन में भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस भवन में ग्राउंड फ्लोर के अलावा सात मंजिल बनाये गये हैं.
कहां शिफ्ट होंगे कार्यालय : पथ निर्माण विभाग के कुछ कार्यालयों को अस्थायी तौर पर अराजपत्रित आवास राजवंशीनगर के कुछ फ्लैट में शिफ्ट करने की योजना है. वहीं एनएच सेक्शन के कार्यालयों को शास्त्रीनगर और न्यू पुनाइचक के अावास अलॉट किये गये हैं. भवन निर्माण विभाग के कुछ कार्यालयों को बेली रोड के ऑफिसर्स क्वाटर्स और ऑफिसर्स हॉस्टल अलॉट किये गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग और पीएचइडी के ऑफिस को न्यू पुनाइचक के ऑफिसर्स क्वाटर्स अलॉट किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version