पटना : ठेकेदार करेंगे छह साल तक पाइप का रखरखाव

पटना : हर घर नल का जल में खराब काम करने वाले ठेकेदारों को छह साल तक रखरखाव की भी जिम्मेदारी उठानी होगी. इस संबंध में पीएचइडी ने निर्णय लिया है और जल्द आदेश जारी किया जायेगा. विभाग को मार्च, 2020 तक 56 हजार वार्डों में हर घर नल का जल योजना पहुंचाने की जिम्मेदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 8:56 AM
पटना : हर घर नल का जल में खराब काम करने वाले ठेकेदारों को छह साल तक रखरखाव की भी जिम्मेदारी उठानी होगी. इस संबंध में पीएचइडी ने निर्णय लिया है और जल्द आदेश जारी किया जायेगा. विभाग को मार्च, 2020 तक 56 हजार वार्डों में हर घर नल का जल योजना पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. 12 दिसंबर तक सभी वार्डों में काम स्वीकृत कर दिया गया है. घटिया पाइप लगाये जाने की शिकायत पर विभाग ने यह निर्णय लिया है.
56 हजार वार्डों में लगभग 89.53 लाख घरों में काम होना है. जिन घरों में पानी का पाइप पहुंच गया है. वहां नल से जल आने लगा है. उन सभी घरों का थर्ड पार्टी के रूप में स्वतंत्र इंजीनियर जांच करेंगे. इनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी. जांच में उन सभी बिंदुओं पर रिपाेर्ट बनायी जायेगी, जो वर्क ऑर्डर में दिया गया है.
गुणवत्ता प्रभावित 38 हजार वार्डों में 61.64 लाख घर हैं. यहां काम में सख्त निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.कोसी क्षेत्र के एक हजार से अधिक वार्डों में सबसे अधिक ठेकेदारों को काम सौंपा गया है. जहां काम करने में सबसे अधिक परेशानी है. इसलिए इन वार्डों में काम की समीक्षा हर दिन करने के बाद रिपोर्ट तैयार करना है.

Next Article

Exit mobile version