BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM नीतीश कुमार की बैठक पर डिप्टी CM ने RJD को ऐसे घेरा
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहला बिहार दौरा हुआ. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहला बिहार दौरा हुआ. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ भी बातचीत की. इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी.
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच परस्पर विश्वास और सम्मान के वातावरण में सार्थक बातचीत हुई।
विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले एनडीए के दो प्रमुख दलों के शीर्ष नेतृत्व में संवाद ने जनता को एकजुटता का जो संदेश दिया है, उससे राजद को अभी… pic.twitter.com/qT7h1UOhzu
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 22, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पहली ही पारी में पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और दलितों-पिछड़ों के रिजर्वेशन में कोई कटौती किये बिना सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन दिया।
जो लोग सामान्य वर्ग के गरीबों को न्याय देने का लगातार विरोध… pic.twitter.com/H09lmeBbq6
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 22, 2020