तेजस्वी को नहीं पता शिक्षा का महत्व: संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव को शिक्षा का महत्व पता नहीं है. उन्होंने स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई त्याग दी थी और कभी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़े. ऐसे में चरवाहा विद्यालय चलाने वाले आज शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. 1990 से लेकर 2005 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 7:35 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को कहा है कि तेजस्वी यादव को शिक्षा का महत्व पता नहीं है. उन्होंने स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई त्याग दी थी और कभी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़े. ऐसे में चरवाहा विद्यालय चलाने वाले आज शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. 1990 से लेकर 2005 तक लालू-राबड़ी का बिहार में शासन था. उस समय चरवाहा विद्यालय की स्थापना हुई. शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जाता था.
बिहार से शिक्षक पलायन कर गये थे. वर्षों शिक्षकों की बहाली नहीं हुई. छात्रों के कल्याण के लिए एक भी योजना नहीं चलायी गयी थी. संजय सिंह ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की व्यवस्था अपने हाथों में ली है तब से बिहार में शिक्षा का स्तर सुधरा है. स्कूल के बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या 12 फीसदी से घटकर शून्य हो गयी है. सरकार का ध्यान क्वालिटी एजुकेशन पर है.
बिहार के छात्रों को नीतीश कुमार लालटेन युग से एलइडी युग में ले आये. आज बिहार का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि बिहार एक पढ़े-लिखे इंजीनियर के हाथों में है. उनके प्रयासों से ही नालंदा विश्वविद्यालय का गौरव वापस लौटा है. पटना विश्वविद्यालय, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, एनआइटी व निफ्ट जैसे संस्थान बिहार की गरिमा बढ़ा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version