मसौढ़ी : ट्रेन में छेड़खानी, दो गुटों में मारपीट, रोड़ेबाजी
पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन की घटना मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर शनिवार की देर शाम छेड़खानी को लेकर यात्रियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान एक गुट की तरफ से ट्रेन पर रोड़ेबाजी भी की गयी. इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी मच गयी. हालांकि मामला बिगड़ता इसके […]
पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन की घटना
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर शनिवार की देर शाम छेड़खानी को लेकर यात्रियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान एक गुट की तरफ से ट्रेन पर रोड़ेबाजी भी की गयी. इस दौरान ट्रेन में अफरातफरी मच गयी. हालांकि मामला बिगड़ता इसके पहले ट्रेन खुल गयी.
ट्रेन तारेगना स्टेशन के बाहर एक बार फिर दोनों गुट आपस में भिड़ गये. इसी बीच इसकी सूचना किसी ने मसौढ़ी पुलिस को दे दी. मसौढ़ी पुलिस सूचना मिलते मौके पर पहुंच गयी लेकिन पुलिस को आते देख दोनों गुटों के लोग भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि पटना से डेहरी आन सोन जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (13243 अप) पटना से शनिवार की शाम खुली थी. इसी बीच कुछ युवकों ने सीट पर बैठी कुछ युवतियों के ऊपर पहले फख्तियां कसने के साथ ही छेड़खानी शुरू कर दी.
इसी को लेकर युवती के परिजन व उक्त युवकों के बीच पोठही में मारपीट व रोड़ेबाजी हो गयी. पोठही में ही युवती के परिजन उतर गये, लेकिन चार युवक ट्रेन में सवार हो इसकी जानकारी मसौढ़ी में रहने वाले अपने किसी परिचित को मोबाइल से दे दी. खबर मिलते उनके परिचित तारेगना स्टेशन के बाहर जुट गये और ट्रेन आने का इंतजार करने लगे. ट्रेन रुकते ही चारों युवक बाहर निकल फोन से बुलाये गये अपने परिचितों से मिल छेड़खानी करने वाले युवकों का आने का इंतजार करने लगे . कुछ ही मिनटों में युवक दिखायी पड़ गये. उसके बाद उन्होंने उनकी जमकर पिटाई की.