बीएसइबी क्विज : जिला स्तरीय राउंड का रिजल्ट घोषित

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय बीएसइबी क्विज एलिमिनेशन राउंड का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया गया. प्रतियोगिता में कुल 2,547 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिला स्तर पर सभी सफल टीमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 9:23 AM
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 31 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय बीएसइबी क्विज एलिमिनेशन राउंड का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया गया. प्रतियोगिता में कुल 2,547 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जिला स्तर पर सभी सफल टीमों के बीच 22.80 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का वितरण नकद एवं मेडल के रूप में किया जायेगा. जिला स्तर पर चार लोगों की अलग-अलग टीम को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. साथ ही यही सफल टीम 26 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित प्रमंडल स्तरीय क्विज में भी भाग लेगी. पटना जिले में चार-चार विद्यार्थियों की कुल दो टीमें प्रमंडल स्तरीय क्विज में भाग लेंगी. सभी प्रमंडल मिला कर कुल 10.80 लाख रुपये की पुरस्कार राशि है. टीम वन में सोनीली कुमारी, आकाश कुमार, रागिनी, राजनंदनी शामिल हैं. वहीं, दूसरे टीम में सौरभ, पिंटु, अमृता व दीपक कुमार शामिल हैं

Next Article

Exit mobile version