होटल मालिक समेत 12 पर मामला दर्ज
छोटे कपड़े पहन डांस करने पर किया था मजबूर मामला अश्लील डांस का पटना : एक्जिबिशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में शुक्रवार की रात अश्लील डांस के मामले में होटल मालिक, मैनेजर व इवेंट मैनेजर समेत 12 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने होटल से […]
छोटे कपड़े पहन डांस करने पर किया था मजबूर
मामला अश्लील डांस का
पटना : एक्जिबिशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में शुक्रवार की रात अश्लील डांस के मामले में होटल मालिक, मैनेजर व इवेंट मैनेजर समेत 12 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने होटल से पकड़े गये एक मोबाइल कंपनी के दो अधिकारियों, कर्मचारियों, वितरक समेत सात लोगों को जमानत पर छोड़ दिया है.
मोबाइल कंपनी का था प्रोग्राम
डांसर युवतियों ने पुलिस को बताया कि कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे शुरू हुआ था. एक घंटे तक कार्यक्रम नॉर्मल चला. इसके बाद जब शराब का नशा चढ़ा, तो ईल गाने पर छोटे कपड़े में डांस करने के लिए मजबूर किया गया. एक युवती इसके लिए तैयार नहीं थी और वहां से वापस घर जाना चाहती थी. लेकिन, लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और उससे भी डांस कराया.
उन लोगों को एक मोबाइल कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उस कंपनी का बैनर तक नहीं था. युवतियों व डीजे संचालित करनेवाले कुछ कर्मचारियों के अलावा कार्यक्र म में मात्र आठ-दस लोग ही उपस्थित थे.
थानाध्यक्ष आरके शर्मा के अनुसार उन युवतियों ने बताया कि वे पहले भी उस मोबाइल कंपनी द्वारा एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग ले चुकी हैं. उस कार्यक्रम में मोबाइल कंपनी का बैनर लगा था और वहां तीन दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे. लेकिन, इस कार्यक्रम में ऐसी बात नहीं थी.
युवतियों से पूछताछ के आधार पर गांधी मैदान थाने में थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने पाटलिपुत्र एग्जोटिका के मालिक, मैनेजर, इवेंट मैनेजर लालबाबू (मीठापुर बी एरिया) व शुक्रवार की रात होटल से पकड़े गये विवेका नंद सिंह (न्यू पाटलिपुत्र), प्रमोद वर्मा (गोपालगंज), सुमित कुमार (अनिसाबाद), जगनदीप सिंह (श्रीकृष्णापुरी), मयंक सिंह (बोरिंग रोड), राजीव सिंह (कुम्हरार) व अमन कुमार (बुद्धा कॉलोनी) को नामजद आरोपित बनाया गया है.
छेड़खानी, ईलता परोसने आदि की आइपीसी की धारा 354 (ए), 342, 292, 294 व लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये लोगों में मोबाइल कंपनी के दो अधिकारी विवेकानंद सिंह व राजीव सिंह शामिल हैं. शनिवार की देर शाम पकड़े गये लोगों को पुलिस ने थाने से जमानत देकर छोड़ दिया. उधर पांचों युवतियों को पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया.