शहरी गरीबों के लिए पांच जगहों पर बनाये जायेंगे 2090 फ्लैट

पटना : राजधानी की स्लम बस्तियों में रहनेवाले हर परिवार को केंद्र की राजीव आवास योजना के तहत एक फ्लैट मिलेगा. नगर आवास विभाग ने इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया है. बुडको ने इसके लिए राजधानी में पांच स्थानों को चिह्न्ति किया है. इन चिह्न्ति स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 5:53 AM

पटना : राजधानी की स्लम बस्तियों में रहनेवाले हर परिवार को केंद्र की राजीव आवास योजना के तहत एक फ्लैट मिलेगा. नगर आवास विभाग ने इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन (बुडको) को दिया है.

बुडको ने इसके लिए राजधानी में पांच स्थानों को चिह्न्ति किया है. इन चिह्न्ति स्थानों का सर्वे करने के साथ-साथ स्लम बस्ती में रहनेवाले लोगों से योजना पर बात कर भूखंड पर निर्माण करने के लिए समझौता कर लिया है. 2090 फ्लैट बनाये जायेंगे. इसके लिए बुडको ने टेंडर निकाल दिया है. सितंबर में एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरा कर अक्तूबर से काम शुरू कर दिया जायेगा.

ये फ्लैट संदलपुर की आंबेडकर कॉलोनी, सादिकपुर, यारपुर की आंबेडकर कॉलोनी, केतारी मोहल्ला व अदालतगंज की ड्राइवर कॉलोनी शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसमें एक फ्लैट का कारपेट एरिया 350 से 375 वर्ग फुट होगा. इस योजना पर 104.45 करोड़ खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version