योजना बनी, पर वेंडिंग जोन नहीं

पटना: पटना में तीन जगह बनने थे वेंडिंग जोन सरकार ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनायी गयी थी. ये जोन कॉपरेटिव व आवासीय कॉलोनियों में स्थित होते. इनमें शहर के फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए उन्हें लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

पटना: पटना में तीन जगह बनने थे वेंडिंग जोन सरकार ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की योजना बनायी गयी थी. ये जोन कॉपरेटिव व आवासीय कॉलोनियों में स्थित होते. इनमें शहर के फुटपाथी दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना थी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए उन्हें लाइसेंस भी दिया जाना था.

इससे फुटपाथी दुकानदार व्यवस्थित हो जाते तथा यातायात व वाहनों की पार्किग में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती. पटना में इसके लिए शेखपुरा मोड़, राजेंद्रनगर व पुनाईचक के पास जगह चिह्न्ति किया गया था. प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर इन तीनों जगहों पर वेंडिंग जोन बनाये जाने थे. इसके बाद 18 जगहों पर इसे बनाने की योजना थी.

और क्या करना था
जहां-जहां वेंडरों के बैठने की व्यवस्था की जाती, वहां-वहां कचरा फेंकने के लिए कचरा पेटी रखी जाती. वेंडर निर्धारित स्थल पर कचरा फेंके, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी कराया जाना था. इसके अलावा उन्हें पहचानपत्र देने की भी बात कही गयी थी. सूबे में इन फुटपाथों व गलियों के दुकानदारों की संख्या करीब डेढ़ लाख है. पटना में इनकी संख्या 30 हजार के आस-पास है. लेकिन, अब तक कही भी इन्हें वेंडिंग जोन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. नतीजा, समस्या बरकरार है.

Next Article

Exit mobile version