25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी पटना का 13वां दीक्षांत समारोह आज, 14 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

एनआइटी पटना का 13वां दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को एनआइटी कैंपस में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जायेगा

– दीक्षांत समारोह में 1072 स्टूडेंट्स को दी जायेगी डिग्री

-एनआइटी पटना की एलुमिनाइ मीट रद्द, अब होगा 28 जनवरी को

संवाददाता, पटना

एनआइटी पटना का 13वां दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को एनआइटी कैंपस में सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि ओएनजीसी के सीइओ अरुण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अपर मुख्य सचिव महाराष्ट्र सरकार विजय कुमार 14 स्टूडेंट को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. दोनों एनआइटी पटना के पूर्ववर्ती छात्र हैं. समारोह की अध्यक्षता एनआइटी पटना के बीओजी के अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी करेंगे. एनआइटी के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन शैक्षणिक और विभिन्न गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन ने दी. इस मौके पर रजिस्ट्रार असित नारायण, प्रो विवेकानंद सिंह, डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ संजय कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जेपी शर्मा के साथ अन्य लोग मौजूद थे. प्रो जैन ने बताया कि दीक्षांत कार्यक्रम सादे समारोह में आयोजित किया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण सभी कार्यक्रम सादे समारोह में होगा. दीक्षांत समारोह में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. एलुमिनाइ मीट होना तय था, जिसे रद्द कर दिया गया है. अब एलुमिनाइ मीट का आयोजन एनआइटी के स्थापना दिवस 28 जनवरी के दिन किया जायेगा.

1072 स्टूडेंट्स को दी जायेगी डिग्री

इस मौके पर 2023-24 के पास आउट 1072 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जायेगी. इसमें 773 बीटेक, 140 एमटेक और 159 पीएचडी स्कॉलर शामिल हैं. इसमें 865 छात्र व 207 छात्राएं शामिल हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 740 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. 14 छात्रों कों गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें 10 बीटेक व चार एमटेक के स्टूडेंट्स शामिल हैं. बीटेक में सत्र 2023-24 के ओवर ऑल ब्रांच टॉपर सिविल इंजीनियरिंग के माही व एमटेक में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के शैलेश सिंह ओवर ऑल ब्रांच टॉपर हैं. बीटेक के माही व एमटेक के शैलेश सिंह को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल व डायरेक्टर गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. सिविल इंजीनियरिंग के माही को केएन एंड अर्जुन रोहतगी गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जायेगा. सिविल इंजीनियरिंग के हर्ष कुमार को बीसीइ-एनआइटी पटना एलुमनाइ गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. वहीं, मेकैनिकल इंजीनियरिंग के मणिकांत रेड्डी व आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट की दीपलक्ष्मी को सर्वश्रेष्ठ स्नातक(लड़का एवं लड़की) 2023-24 प्रदान किया जायेगा. दोनों को इंडियन बैंक एनआइटी पटना शाखा द्वारा दस हजार एक रुपये प्रदान किये जायेंगे.

एलुमिनाइ मीट स्थगित, अब 28 जनवरी को होगा

एनआइटी के निदेशक प्रो पीके जैन ने बताया कि यह शताब्दी वर्ष है. बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज ने इंजीनियरिंग डिग्री 1914 से प्रदान करना शुरू कर दिया था. इस कारण यह शताब्दी वर्ष है. इसी उपलब्ध में दीक्षांत समारोह भी शताब्दी वर्ष में हो रहा है. 29 दिसंबर को एलुमनाई मीट को आयोजन होना था, लेकिन अब यह 28 जनवरी 2025 को होगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य शोक होने की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. अब इसका आयोजन संस्थान के स्थापन दिवस के अवसर पर 28 जनवरी 2025 को किया जायेगा. साथ ही निदेशक ने बताया कि संस्थान के द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्थान ने संस्थान विकास निधि की स्थापना की गयी है. इस निधि को आइटी अधिनियम 80जी के अंतर्गत सभी योगदानों को मंत्रालय की ओर से पूरी तरह से कर मुक्त कर दिया गया है.

ये हैं मेडलिस्ट

बीटेक

माही : (सिविल), प्रेसिडेंट, डायरेक्टर व केएन-व अर्जुन रोहतगी गोल्ड मेडल

सागर गुप्ता : (मेकैनिकल), डायरेक्टर गोल्ड मेडल

निहाल सोनी: (इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कंप्यूटर इंजी) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

स्मिता कुमारी : (कंप्यूटर साइंस एंड इंजी) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

अनंदिता सिन्हा: (आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

शुभम कुमार: (इलेक्ट्रिकल इंजी.) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

छोटू कुमार भास्कर: (एकीकृत एमएससी मैथ्स) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस

हिमांशु सिंह: (एकीकृत एमएससी केमेस्ट्री) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस

समीर नोटियाल: (एकीकृत एमएससी फिजिक्स) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस

हर्ष कुमार : (सिविल इंजी) बीसीइ-एनआइटीपी एलुमिनाइ गोल्ड मेडल

एमटेक

शैलेश सिंह: (मेकैनिकल), प्रेसिडेंट व डायरेक्टर गोल्ड मेडल

आशीष कुमार गौरव: (सिविल),डायरेक्टर गोल्ड मेडल

सरयु आनंद जाधव : (आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग), डायरेक्टर गोल्ड मेडल

प्रज्ञा चंद्रा : (इलेक्ट्रिकल इंजी) डायरेक्टर गोल्ड मेडल

संश्रृति सुमन: (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजी) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस

बेस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट 2023-24

के मणिकांता रेड्डी: (मेकैनिकल)

दीपलक्ष्मी: (आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें