फूड प्रोसेसिंग की 14 कंपनियां बिहार में करेंगी 2181 करोड़ का निवेश, मिलेंगी चार हजार नौकरियां
पटना में सोमवार को आयोजित फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट में 14 प्रस्तावित फूड कंपनियों ने बिहार में 2181 करोड़ का निवेश करने की इच्छा जतायी है.
– फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट में लेटर ऑफ इंटेंट पर नामी गिरामी कंपनियों ने किये हस्ताक्षर
– डबल इंजन की सरकार निवेशकों को हर तरह की देगी सुविधा, आयें बिहार में करें निवेश-चिराग पासवान– निवेश के लिए बिहार को चुनिए, यहां कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी- नीतीश मिश्र
इन्वेस्टर्स को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राज्य और केंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य को विकास की सही राह पर ले जा रही हैं. विकसित भारत में बिहार और अधिक विकसित होकर उभरेगा. फूड प्राेसेसिंग यूनिट के जरिये न केवल औद्योगिक विकास को गति देनी है, बल्कि किसानों को भी फायदा पहुंचाना है. कहा कि मैं बिहारी हूं.मेरी प्राथमिकता में बिहार है.बिहार में निवेश की अपार संभावना है. पासवान ने कहा कि निवेश के लिए बिहार को ””””बिग प्लेयर”””” की जरूरत है,लेकिन हम छोटी-छोटी यूनिट्स को भी बढ़ावा देंगे. कहा कि केंद्रीय सरकार बिहार के विकास के लिए आने वाले समय में करीब 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. कहा कि बिहार में निसंकोच निवेश कीजिए. बिहार के विकास के भागीदार बनिये. कहा कि अब ””””””””रिवर्स माइग्रेशन”””””””” का समय है. इधर, राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि निवेश के लिए आप बिहार को चुनिए. भरोसा दिलाते हैं कि बिहार में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. बिहार वासी आप लोगों को सर आंखों पर बिठा कर रखेंगे. यहां के लोगों को लोगों को बड़ी उम्मीद है. हमारे पास निवेशक के लिए जरूरी सभी तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर और कच्चा माल और दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं.
मीट के दौरान विशेष रूप से पशुपालन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजय लक्ष्मी, उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी, कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अतिरिक्त सचिव मिन्हाज आलम, उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष समेत अन्य विभागों के विभागीय अफसर मौजूद रहे. इन लोगों ने अपनी विभागों की तरफ से निवेशकों के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिये.बिहार में जिन निवेशकों ने निवेश की इच्छा जतायाी है, उसमें ग्रुस एंड ग्रेड प्राइवेट लिमिटेड अव्वल है. इसका कुल प्रस्तावित निवेश करीब 905 करोड़ का है. यह कंपनी बिहार में बिहार में हाइटेक पोहा प्लांट और जैव ईंधन उत्पादन करेगी. इसके अलावा एसएलएमजी बेवरेजेज् 700 करोड़ के संभावित निवेश करके कोका-कोला बॉटलिंग यूनिट, बाबा एग्रो फूड 160 करोड़ में हाइटेक आटा मिल, आनंद डेयरी 50 करोड़ का डेयरी प्लांट, मधुबनी मखाना प्राइवेट लिमिटेड 25 करोड़ की मखाना इकाई और निरामय फूड प्राइवेट लिमिटेड ने 27 करोड़ की बिस्कुट फैक्टरी लगाने की इच्छा जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है