सात दिनों में 14 लाख टन धान की करनी होगी खरीद
15 फरवरी धान खरीद की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस दौरान शनिवार की शाम तक 30 लाख 98 हजार 449 टन धान की खरीद हुई थी.
संवाददाता, पटना 15 फरवरी धान खरीद की अंतिम तिथि निर्धारित है. इस दौरान शनिवार की शाम तक 30 लाख 98 हजार 449 टन धान की खरीद हुई थी. शेष सात दिनों में 14 लाख टन धान की खरीद करनी है. प्रतिदिन दो लाख टन धान की खरीद करने पर लक्ष्य की पूर्ति होगी. बेगूसराय और शिवहर जिले में अभी 20 हजार टन भी धान की खरीद नहीं हो सकी है. इसके अलावा खगड़िया, दरभंगा में 30 हजार टन और वैशाली, शेखपुरा, भागलपुर, मुंगेर में 40 हजार टन धान की खरीद नहीं हो सकी है. रोहतास में 3 व पटना में एक लाख के पार खरीद रोहतास में 301799.531, औरंगाबाद में 181314.429, बांका में 127713.940, भोजपुर में 135108.986, पूर्वी चंपारण में 112113.002 टन धान की खरीद हुई है. गया में 149368.324, कैमूर में 179056.203, नालंदा में 133114.445, पटना में 148819.737, सुपौल में 111286.417 टन धान क्रय हुआ है. इन जिलों में अभी कम हुई खरीद बेगूसराय में 12154.612 टन, शिवहर में 17264.911 टन, खगड़िया में 27112.418, दरभंगा में 29246.958 टन, वैशाली में 31651.691 टन, शेखपुरा में 32641.19 टन, भागलपुर में 34276.583 टन धान की खरीद हो सकी है. मुंगेर में 38578.354, कटिहार में 41493.348, गोपालगंज में 43290.684, सहरसा में 44381.309, लखीसराय में 50243.831, जहानाबाद में 51764.638, सीतामढ़ी में 51102.210, जमुई में 53976.618, अरवल में 54570.993 टन धान क्रय हुआ है. एसएफसी को 6.49 लाख टन चावल की आपूर्ति : राइस मिलों से मिलिंग के बाद एसएफसी को 6 लाख 49 हजार 76 टन चावल ही आपूर्ति की जा सकी है. 9 लाख 41 हजार 137 टन धान मिलिंग के लिए राइस मिलों में भेजी गयी है. चावल आपूर्ति की रफ्तार भी धीमी है. बेगूसराय में 2987, वैशाली में 7134, सीवान में 7627, गोपालगंज में 8526, भोजपुर में 23606 और पश्चिम चंपारण में 22040 टन चावल की आपूर्ति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है