अब ऑनलाइन जमा होगा आवेदन शुल्क
पटना: पासपोर्ट का आवेदन शुल्क हाथों-हाथ जमा नहीं होगा. इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. तीन माह में पटना में भी इसे शुरू किया जायेगा. इसके लिए आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग (एसबीआइ) का सहारा ले सकते हैं. अगर चाहें, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन चालान जेनरेट करने […]
पटना: पासपोर्ट का आवेदन शुल्क हाथों-हाथ जमा नहीं होगा. इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. तीन माह में पटना में भी इसे शुरू किया जायेगा. इसके लिए आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग (एसबीआइ) का सहारा ले सकते हैं.
अगर चाहें, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ऑनलाइन चालान जेनरेट करने के बाद भी एप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. शुल्क जमा करने के बाद ही आवेदकों को आवेदन जमा करने का एप्वाइंटमेंट मिलेगा. अभी आवेदन शुल्क पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन जमा करते समय हाथों-हाथ लिया जाता है. आवेदक ऑनलाइन आवेदन भर कर शुल्क जमा करने की तिथि लेता है और उक्त तिथि पर आवेदन जमा करता है.
क्या है कारण : एक साल के रिव्यू में यह पता चला कि पासपोर्ट सेवा केंद्रों में ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेने के बाद भी बहुत सारे आवेदक खुद आवेदन जमा करने नहीं आते हैं. इससे एप्वाइंटमेंट का स्लॉट ब्लॉक हो जाता है. जो जरूरतमंद आवेदक होते हैं, उन्हें एप्वाइंटमेंट नहीं मिल पाता है.