21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी के 21 जवानों समेत 142 संक्रमित, 1320 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1320 हो गयी है. रविवार को 142 नये केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना के 58 संक्रमित शामिल हैं. इनमें बीएमपी -14 के 21 के जवान हैं, जिनमें छह महिला हैं.

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1320 हो गयी है. रविवार को 142 नये केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना के 58 संक्रमित शामिल हैं. इनमें बीएमपी -14 के 21 के जवान हैं, जिनमें छह महिला हैं. अब तक बीएमपी-14 के 47 जवान संक्रमित हो चुके हैं. बाढ़ में 18, अथमलगोला में 12, शहर के आरपीएस मोड़ के पास और बेछली में दो-दो, पटेलनगर, फतुहा व अगमकुआं में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

पटना में एक दिन में कोरोना मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है. इसके अलावा मधुबनी में 16, रोहतास में 14, खगड़िया में 11, बांका में आठ, मुजफ्फरपुर में पांच, बक्सर, अरवल, सुपौल, सहरसा व पूर्वी चंपारण में तीन-तीन, कैमूर, मधेपुरा, किशनगंज व जमुई में दो-दो और बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा, सारण व सीतामढ़ी में एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं. मालूूम हो कि शनिवार को राज्य में सबसे अधिक 145 पॉजिटिव मिले थे.

महाराष्ट्र से खगड़िया लौटे व्यक्ति की कोरोना से मौत खगड़िया के गोगरी प्रखंड की पसरहा पंचायत के कोरोना से संक्रमित 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. राज्य में कोरोना से यह आठवीं मौत है. वह 13 मई को महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन से खगड़िया लौटा था. सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे क्वारेंटिन सेंटर से गगोरी रेफरल अस्तपाल लाया गया, जहां 15 मई को तड़के उसकी मौत हो गयी.

इसके बाद उसका व उसकी पत्नी के सैंपल जांच के लिए भेजे गये, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.मुंगेर को पछाड़ पटना अब पहले नंबर परपटना में रविवार को 58 नये मामले आने से कोरोना संक्रमित के आंकड़ों में उछाल आयी है. पटना में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 164 हो गयी है. इसके साथ ही मुंगेर को पछाड़ कर पटना पहले नंबर पर आ गया है. मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 है. रोहतास तीसरे नंबर पर है. वहां 14 नये संक्रमितों के साथ मरीजों की संख्या 91 हो गयी है.

कहां कितने नये केसपटना………58

मधुबनी………16

रोहतास………14

खगड़िया……… 11

बांका………08

मुजफ्फरपुर………05

बक्सर………03

सुपौल………03

सहरसा………03

अरवल………03

पूर्वी चंपारण………03

कैमूर………02

किशनगंज………02

मधेपुरा………02

जमुई………02

नालंदा………01

सारण………01

सीतामढ़ी………01

बेगूसराय………01

कटिहार………01

पूर्णिया………01

मुंगेर………01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें