आडवाणी के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के संसदीय बोर्ड, चुनाव समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे पर पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि आडवाणी के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती है. शत्रुघ्न ने कहा कि आडवाणी जी के बिना भाजपा […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पार्टी के संसदीय बोर्ड, चुनाव समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफे पर पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि आडवाणी के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती है. शत्रुघ्न ने कहा कि आडवाणी जी के बिना भाजपा की कल्पना नहीं की जा सकती और पार्टी को इस उंचाई तक पहुंचाने वाले ऐसे व्यक्ति के बिना पार्टी के कई नेताओं को पहले जैसे उत्साह के साथ काम करने में कठिनाई होगी.
स्वास्थ्य कारणों से गोवा में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं हो सके शत्रुघ्न ने आडवाणी के इस्तीफे को भाजपा के लिए चौंका देने वाली घटना बताया. उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं की महात्वाकांक्षा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा को दो सांसद से 182 सांसद तक पहुंचाने वाले आडवाणी जी जैसे नेता को इस्तीफा देना पडा.
शत्रुघ्न ने कहा कि आडवाणी जी पर घडियाली आंसू बहाने वाले ऐसे कुछ नेता ही भाजपा की बर्बादी के जिम्मेदार हैं और ऐसे लोगों को चाहिए कि वह ही इसका समय रहते समाधान निकाल लें. उन्होंने आडवाणी को दोस्त, दार्शनिक एवं गुरु बताते हुए कहा कि उन्हें उम्र के इस पडाव पर दुख पहुंचाया जाना दिल तोडने वाली बात है और वह उनके साथ आज भी और आगे भी रहेंगे.