19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना के अधिकार को और कारगर बनायेंगे : अरुण

पटना: राज्य के नये सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने बुधवार को कहा कि वह सूचना के अधिकार को और कारगर बनायेंगे. जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके पहले राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील ने भारतीय सूचना के सेवा के अधिकारी रहे अरुण कुमार वर्मा को राजभवन में दिन के 11 बजे शपथ […]

पटना: राज्य के नये सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने बुधवार को कहा कि वह सूचना के अधिकार को और कारगर बनायेंगे. जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

इसके पहले राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील ने भारतीय सूचना के सेवा के अधिकारी रहे अरुण कुमार वर्मा को राजभवन में दिन के 11 बजे शपथ दिलायी.

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, श्याम रजक, महाचंद्र प्रसाद सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, विधान पार्षद संजय सिंह, प्रो रणवीर नंदन, मानवाधिकार आयोग के सदस्य नीलमणि और लोकायुक्त न्यायाधीश सीएम प्रसाद उपस्थित रहे. इनके अलावा डीजीपी पीके ठाकुर, एडीजी गुप्तेश्वर पांडेय, वरीय अधिकारी एके चौहान, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ संजीव, डॉ अमूल्या कुमार सिंह, डॉ अमलेश राजू समेत दर्जनों सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए. नवनियुक्त सूचना आयुक्त ने दोपहर बाद अपने कार्यालय गये और आवश्यक कार्यो का निबटारा किया. अरुण कुमार वर्मा वकालत कार्य से भी जुड़े रहे. पटना लॉ कॉलेज से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की. बाद में वह जल संसाधन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें