प्राइवेट पंप से गलियों का निकाला जायेगा पानी :डीएम

पटना: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गलियों से पानी निकालने के लिए प्राइवेट पंप लगाया जायेगा. बड़े पंप गली में जा नहीं सकते हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति होने में एक-दो दिन लग सकता है. अगर बारिश नहीं हुई, तो स्थिति सामान्य हो जायेगी. जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 3:37 AM

पटना: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गलियों से पानी निकालने के लिए प्राइवेट पंप लगाया जायेगा. बड़े पंप गली में जा नहीं सकते हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य स्थिति होने में एक-दो दिन लग सकता है. अगर बारिश नहीं हुई, तो स्थिति सामान्य हो जायेगी.

जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पानी कमने के बाद कूड़ा-कचरा उठाने के लिए निगम को कहा गया है. ऐसे क्षेत्रों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व पर घाट किनारे व्रतियों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन अभी से तैयारी करना शुरू कर दी है. घाट पर जाने के रास्ते, रोशनी, शौचालय, कपड़े बदलने, पानी की गहराई के अनुसार बैरिकेडिंग, पार्किग सहित अन्य व्यवस्था के लिए किये जानेवाले कार्य का ब्योरा तैयार करने का अधिकारियों को कहा गया है. सभी स्थायी घाट के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों का दल गठित किया है.

इसमें प्रशासनिक अधिकारी के साथ नगर निगम व तकनीकी विभाग के अधिकारी होंगे. दल के पदाधिकारियों को घाट का निरीक्षण कर वहां की जानेवाली तैयारी का रिपोर्ट 30 अगस्त तक देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि घाट पर सौंदर्यीकरण का काम बुडको द्वारा होगा. इस दिशा में बातचीत चल रही है.

Next Article

Exit mobile version