छापेमारी टीम ने युवक पर उड़ेला गरम पानी
मनेर: छितनावां मुसहरी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया. टीम ने सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की. वहीं, छापेमारी के दौरान टीम ने मुसहरी में सोये महादलित युवक पर गरम पानी उड़ेल दिया. उसे बचाने गयी महिला का हाथ भी झुलस […]
मनेर: छितनावां मुसहरी में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया. टीम ने सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की.
वहीं, छापेमारी के दौरान टीम ने मुसहरी में सोये महादलित युवक पर गरम पानी उड़ेल दिया. उसे बचाने गयी महिला का हाथ भी झुलस गया. दोनों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
इस घटना को लेकर घंटों हंगामा होता रहा. जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम छितनावां मुसहरी में छापेमारी करने पहुंची. वहीं, भट्ठी के नजदीक सोये महादलित युवक संजय मांझी पर टीम ने गरम पानी उड़ेल दिया, जिसमें उसका पीठ व पैर झुलस गया. इस संबंध में पूछे जाने पर छापेमारी दल में शामिल सब इंस्पेक्टर प्रकाशचंद्र ने बताया कि अवैध शराब की भट्ठियों पर छापेमारी कर शराब को बहाया गया है, युवक पर उड़ेलने की घटना से उन्होंने इनकार किया.