रेलवे ट्रैक पर सज रहा सब्जी बाजार

पटना: रेलवे ट्रैक के किनारे सब्जी बाजार और खरीदारों की भीड़. इसी वक्त ट्रेन हॉर्न के साथ उस जगह से गुजरती है. ऐसी स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. फिर भी दुर्घटना से बेफिक्र हर दिन खरीदार व सब्जी विक्रेताओं की भीड़ यहां लगती है. यह नजारा है मीठापुर आरओबी का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 7:51 AM

पटना: रेलवे ट्रैक के किनारे सब्जी बाजार और खरीदारों की भीड़. इसी वक्त ट्रेन हॉर्न के साथ उस जगह से गुजरती है. ऐसी स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. फिर भी दुर्घटना से बेफिक्र हर दिन खरीदार व सब्जी विक्रेताओं की भीड़ यहां लगती है. यह नजारा है मीठापुर आरओबी का है. बावजूद रेल प्रशासन इन सबसे अनजान है.

व्यस्तता अधिक : मीठापुर आरओबी रेलवे का मुख्य ट्रैक है. इस ट्रैक से राजधानी समेत कई सुपर फास्ट ट्रेनें गुजरती हैं. यहां दोपहर दो बजे के बाद सब्जी विक्रेता जुटने शुरू हो जाते हैं. सब्जी सस्ती होने की वजह से शहर के कई जगहों से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. जब ट्रैन आती है,तो सभी हट जाते हैं. ट्रेन के जाने के बाद फिर सभी जुट जाते हैं. यह नजारा हर पांच-दस मिनट पर देखा जा सकता है. ठेलों पर घूम-घूम कर सब्जी बेचने वाले भी यहां खरीदारी करने आते हैं.

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण : आरपीएफ के अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी खास असर नहीं दिख रहा है. करबिगहिया की ओर दुकानदारों ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version