बिहटा में बनेगा नया पावरग्रिड

पटना: तेजी से विकसित हो रहे बिहटा सहित उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भविष्य की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए जल्द ही 400 मेगावाट क्षमता का नया ग्रिड बनेगा. इसमें 150 व 50 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. इस पर कुल 99.65 करोड़ की लागत आयेगी. राज्य सरकार ने इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

पटना: तेजी से विकसित हो रहे बिहटा सहित उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भविष्य की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए जल्द ही 400 मेगावाट क्षमता का नया ग्रिड बनेगा. इसमें 150 व 50 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगेंगे. इस पर कुल 99.65 करोड़ की लागत आयेगी. राज्य सरकार ने इसमें से 20 करोड़ रुपये ऋण के तौर पर मंजूर किया है.

लोड नहीं ले पा रहा वर्तमान ग्रिड
अधिकारियों ने बताया कि पटना जिले के पश्चिमी क्षेत्र में आइआइटी, एनआइटी, इएसआइसी अस्पताल, एनडीआरएफ सहित कई निजी शैक्षणिक संस्थानों की तेजी से स्थापना हो रही है. इसके चलते विद्युत मांग में अत्यधिक वृद्धि होने की पूरी संभावना है. वर्ष 2007 में बना वर्तमान ग्रिड लोड संभालने में असमर्थ होगा. खगौल सहित दूसरे अन्य ग्रिड भी फुल लोड पर चल रहे हैं. इसे देखते हुए बिहटा में 220/132/33 केवी का नया ग्रिड निर्माण का फैसला किया गया है. इसी राशि से संबंधित संचरण व डाउनलिकिंग लाइन का निर्माण होगा.

20 वर्षो में अदा करेंगे ऋण
अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी गयी ऋण की राशि होल्डिंग कंपनी सूद समेत 20 वर्षो में जमा करेगी. पहली किस्त की अदायगी ऋण निकासी की तिथि से एक साल बाद शुरू हो जायेगी. इस पर 10.5 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज देना होगा. समय पर भुगतान नहीं होने पर 2.5 प्रतिशत वार्षिक जुर्माना भी लगेगा.

Next Article

Exit mobile version