144 नये संक्रमितों के साथ 1663 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1663 तक पहुंच गयी है. बुधवार को 144 नये मामले सामने आये. इनमें पटना के नौ संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा बक्सर के 21, खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11 पॉजिटिव हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार राज्य में अब तक 571 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में प्रत्येक दिन ढाई से तीन हजार नमूनों को जांच के लिए लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 1:10 AM

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1663 तक पहुंच गयी है. बुधवार को 144 नये मामले सामने आये. इनमें पटना के नौ संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा बक्सर के 21, खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11 पॉजिटिव हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार राज्य में अब तक 571 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में प्रत्येक दिन ढाई से तीन हजार नमूनों को जांच के लिए लिया जा रहा है.

मंगलवार को 2798 नमूनों की जांच की गयी.स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह तक 53361 सैंपलों की जांच की गयी है.50% संक्रमित 20 से 30 वर्ष तक के युवा : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले 20 से 30 वर्ष तक के युवाओं में पाये जा रहे हैं. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अध्ययन के अनुसार, अभी एक हजार संक्रमितों में से 498 संक्रमित 20 से 30 वर्ष वाले हैं, जबकि 393 शून्य से 20 वर्ष के बीच, 365 संक्रमित 31 से 40 वर्ष के बीच, 179 संक्रमित 41 से 50 वर्ष के बीच और 51 से 60 वर्ष के बीच 99 संक्रमित पाये गये हैैं.

प्रवासियों के सैंपलों की जांच में 5.82% मिले संक्रमित : राज्य में बाहर से आने वाले लोगों से संक्रमण के आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब भी चिंताजनक स्थिति नहीं है. बाहर से आने वालों में अभी सिर्फ 5.82% संक्रमित पाये जा रहे हैं. बुधवार तक विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों में से 13,469 की कोरोना जांच की गयी, जिनमें केवल 788 संक्रमित पाये गये. महाराष्ट्र से आये 2161 में 187, दिल्ली से आने वाले 1592 में 249, गुजरात से आने वाले 2732 में 158 और यूपी से आने वाले 1062 में से 28 मरीज ही संक्रमित पाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version