दो बार परीक्षा दी, तो दोनों सर्टिफिकेट रद्द
मैट्रिक, इंटर में धोखे पर होगी कार्रवाई पटना : अब यदि कोई भी स्टूडेंट मैट्रिक की परीक्षा में जन्म तिथि, नाम, अभिभावक का नाम, वर्ष आदि बदल कर मैट्रिक की परीक्षा दोबारा देंगे, तो उनके मैट्रिक का दोनों वर्षो का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) की ओर से यह फैसला […]
मैट्रिक, इंटर में धोखे पर होगी कार्रवाई
पटना : अब यदि कोई भी स्टूडेंट मैट्रिक की परीक्षा में जन्म तिथि, नाम, अभिभावक का नाम, वर्ष आदि बदल कर मैट्रिक की परीक्षा दोबारा देंगे, तो उनके मैट्रिक का दोनों वर्षो का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) की ओर से यह फैसला किया गया है कि जो छात्र समिति को धोखे में रख कर मैट्रिक या इंटर की परीक्षा देंगे, उनके पकड़ में आने पर दोनों सर्टिफिकेट रद्द कर दिये जायेंगे. अब तक बोर्ड ने छात्रों के हितों को देखते हुए एक ही सर्टिफिकेट को कैंसिल करने का नियम बना रखा था. पहले के नियम के अनुसार जो सर्टिफिकेट छात्र ने बोर्ड से अपने लाभ के कारण लिया हो, जांच के बाद उसे कैंसिल कर दिया जाता था.
सख्त कदम उठायेगा बोर्ड
बोर्ड में सारा डाटा कंप्यूटर में डाला जा रहा है. ऐसे में यदि कोई छात्र बोर्ड को धोखे में रख कर अलग-अलग वर्षो में मैट्रिक या इंटर की परीक्षा अपने लाभ के लिए देता है और यह पकड़ में आ जाता है, ऐसे छात्रों के खिलाफ अब हम सख्त कदम उठायेंगे. जो छात्र बोर्ड को धोखे में रख कर दो बार परीक्षा देगें, उनके दोनों सालों के मैट्रिक के सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया जायेगा.