31 मई को एएसआइ से एसपी ने15 बार की थी बात

रांची : सरायकेला के एसपी मदन मोहन लाल ने 31 मई को आदित्यपुर थाना के एएसआइ बीके झा से 15 बार बात की थी. एसपी की सरकारी मोबाइल नंबर 94317-06529 से एएसआइ की निजी मोबाइल नंबर 90313-20744 पर बात की गयी थी. यह बातचीत 31 मई को दिन के 11.38 बजे से 12.27 मिनट तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 6:48 AM

रांची : सरायकेला के एसपी मदन मोहन लाल ने 31 मई को आदित्यपुर थाना के एएसआइ बीके झा से 15 बार बात की थी. एसपी की सरकारी मोबाइल नंबर 94317-06529 से एएसआइ की निजी मोबाइल नंबर 90313-20744 पर बात की गयी थी.

यह बातचीत 31 मई को दिन के 11.38 बजे से 12.27 मिनट तक हुई थी. बातचीत के बाद दिन के करीब 12.30 बजे सिपाही विनोद कुमार गुप्ता खुद को एसपी का प्रतिनिधि बता कर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सांवरमल शर्मा के फैक्ट्री में पहुंचा था.

श्री शर्मा ने आदित्यपुर थाना में जो प्राथमिकी दर्ज करायी है, उसके मुताबिक सिपाही विनोद गुप्ता ने एसपी के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की थी. नहीं देने परफैक्ट्री में लगी ट्रक (जिस पर बावरी लोड था) को थाना आदित्यपुर थाना ले गये. व्यवसायियों की ओर से विरोध करने पर बाद में ट्रक को छोड़ दिया गया. डीजीपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच कोल्हान डीआइजी मो नेहाल ने की थी. डीआइजी ने जांच रिपोर्ट डीजीपी को भेज दी है. जांच के बाद डीआइजी ने ट्रक को थाना लाने के आरोप में एएसआइ बीके झा को निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version