पति ने किया दाह संस्कार, विवाहिता की लाश को ससुराल में छोड़ा
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ले में रहनेवाले राजू यादव की जली पत्नी नीलम देवी की मौत रविवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी थी. बहन की मौत से दुखी भाई व नैहर के लोग अस्पताल से नीलम की लाश लेकर ससुराल लेकर पहुंचे व लाश छोड़ चले गये. […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ले में रहनेवाले राजू यादव की जली पत्नी नीलम देवी की मौत रविवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी थी.
बहन की मौत से दुखी भाई व नैहर के लोग अस्पताल से नीलम की लाश लेकर ससुराल लेकर पहुंचे व लाश छोड़ चले गये. सोमवार को पति ने खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार किया. नैहर के लोगों का कहना है कि दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित किया जाता था. ऐसे में संदिग्ध अवस्था में जली बहन की मौत उपचार के दौरान हुई, जबकि ससुराल के लोग खाना बनाने में जलने की बात बता रहे है.
इलाज के दौरान हुई मौत : घटना के संबंध में मृतका के भाई संजय कुमार ने बताया कि 19 अगस्त को बहन जल गयी थी, इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, वहां से फिर पीएमसीएच ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मरने से पहले बहन ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात पुलिस को बतायी है. भाई के अनुसार हेल्पलाइन में भी प्रताड़ित करने का मामला गया था.
वर्ष 2012 में हुई थी शादी
मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट में रहनेवाले सोमेश्वर प्रसाद की पुत्री नीलम का विवाह 2012 के 28 नंवबर को नीम की भट्टी में रहने वाले राजू यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इधर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जली महिला को बचाने के क्रम में पति राजू भी जल गया था, जिसका उपचार चल रहा है. सोमवार को हुए दाह संस्कार में पति ने ही मुखाग्नि दी है.