भाजपा नेताओं ने अपने कार्यक्रम रद्द किये

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे और प्रदेश में सत्ता में सहयोगी जदयू के गठबंधन के मुद्दे पर विचार के संकेत को देखते हुए प्रदेश भाजपा नेताओं ने आज अंतिम समय में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे और प्रदेश में सत्ता में सहयोगी जदयू के गठबंधन के मुद्दे पर विचार के संकेत को देखते हुए प्रदेश भाजपा नेताओं ने आज अंतिम समय में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने आवास पर पूर्व से निर्धारित जनता दरबार कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द कर दिया.

मोदी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मोदी को आज भाजपा विधायक अनिल कुमार के पिता के श्रद्ध कार्यक्रम में भाग लेने नवादा जाने वाले हैं और शाम चार बजे मंत्रिमंडल की बैठक के मद्देनजर जनता दरबार को रद्द किया गया है. मोदी की तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित अपनी प्रेस वार्ता को अंतिम समय में रद्द कर दिया.

भाजपा कार्यालय सूत्रों ने बताया कि गोवा से लौट रहे पांडेय के विमान के पटना में देर से पहुंचने के कारण उनकी प्रेस वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोदी का जनता दरबार आज दिन के ग्यारह बचे और पांडेय की प्रेस वार्ता आज अपराह्न तीन बजे निर्धारित की गयी थी.

भाजपा के इन दोनों बडे नेताओं द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम को रद्द किए जाने के बारे में अटकलें लगायी जा रही है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे और इसको लेकर प्रदेश में सत्ता में सहयोगी जदयू के गठबंधन के मुद्दे पर विचार के संकेत को देखते हुए मीडिया के सवालों से बचने के लिए इन नेताओं ने अंतिम समय में अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये.

Next Article

Exit mobile version