प्रतिबंधित कफ सिरप के 146 कार्टन हुए जब्त

अगमकुआं थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के 146 कार्टन और 120 पीस कैप्सूल जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:00 AM

पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के 146 कार्टन और 120 पीस कैप्सूल जब्त किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना के ट्रांसपोर्टनगर स्थित अल्पायी कॉलोनी में चार बैग में छिपा कर रखी गयी शराब की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी को पहुंची. तो प्रतिबंधित कफ सिरफ और ट्रामा डोल कंटेनिंग कैप्सूल मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद 146 कार्टन कफ सिरप में 16 हजार 440 बोतल मिले हैं. जो 1644 लीटर कफ सिरफ है. वहीं कैप्सूल की 120 पीस मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कफ सिरप मिलने पर औषधि निरीक्षक को भी बुलाया गया. पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की मानें तो अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक है.जब्त सिरफ में कोडिन की मात्रा 3.308 केजी है. जो स्मॉल क्वालिटी से ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version