नेशनल गेम्स में बिहार के 146 खिलाड़ी पेश करेंगे अपनी चुनौती
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स के लिए बिहार के खिलाड़ी तैयार हैं. नेशनल गेम्स के लिए बिहार के खिलाड़ी तैयार हैं. बिहार को इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा पदक की जीतने की उम्मीद है.
पटना. उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें नेशनल गेम्स के लिए बिहार के खिलाड़ी तैयार हैं. नेशनल गेम्स के लिए बिहार के खिलाड़ी तैयार हैं. बिहार को इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा पदक की जीतने की उम्मीद है. बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के सदस्य पंकज ज्योति ने बताया कि बिहार के खिलाड़ी 18 खेलों में हिस्सा लेंगे. बिहार का 190 सदस्यीय दल नेशनल गेम्स में हिस्सा लेगा. उन्हाेंने बताया कि दल में 146 खिलाड़ी हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्रनाथ चौधरी को बिहार टीम का मुख्य दलनायक नियुक्त किया गया है. खिलाड़ियों की प्रतिभागिता और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव कौशल किशोर सिंह को उप दलनायक बनाया गया है. बिहार ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से पंकज ज्योति, संजय सिन्हा, और बिहार वेटलिफिटंग एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार ओझा डिग्निटज के तौर पर बिहार के दल में शामिल होंगे. इसके अलावा कंटिजेंट असिस्टेंट के रूप में हारुण अंसारी और सुधांशु रंजन दल में शामिल रहेंगे.
किस खेल में कितने खिलाड़ी
:
बॉक्सिंग 4, जूडो 4, वुशू 8, लॉनबॉल 14, मॉडर्न पेंटाथलॉन 14, रेसलिंग 13, स्क्वैश 8, साइकिलिंग 2, फेंसिंग 4, योगा 3, रग्बी 24, आर्चरी 7, एथलेटिक्स 4, ट्रायथलॉन 1, शूटिंग 9, हैंडबॉल 16, स्वीमिंग 7 व ताइक्वांडो 4.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है