सात घंटे बिजली गुल, सात लाख की आबादी परेशान
पटना: गुरुवार को दिन के 12 बजे जक्कनपुर ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर संख्या चार से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे पेसू-सात, बीएसइबी, बोर्ड कॉलोनी, हाइकोर्ट फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. पावर ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पेसू के आलाधिकारी जक्कनपुर ग्रिड पहुंच गये व दुरुस्त करने में जुट गये. चार […]
पटना: गुरुवार को दिन के 12 बजे जक्कनपुर ग्रिड के पावर ट्रांसफॉर्मर संख्या चार से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे पेसू-सात, बीएसइबी, बोर्ड कॉलोनी, हाइकोर्ट फीडर से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.
पावर ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पेसू के आलाधिकारी जक्कनपुर ग्रिड पहुंच गये व दुरुस्त करने में जुट गये. चार बजे तक ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कर लिया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति शाम के 6:45 बजे तक सामान्य की गयी. इससे मध्य व पश्चिमी पटना के करीब सात लाख आबादी सात घंटों तक परेशान रही. हालांकि पेसू सात फीडर को पेसू-नौ और हाइकोर्ट को टेलकम फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जा रही थी. इससे पेसू नौ और टेलकम फीडर से आपूर्ति की जानेवाली इलाकों में रहनेवाले लोग भी दिन-भर परेशान रहे.
गरमी से हुए परेशान : दिन के 12 बजे अचानक ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इससे गर्दनीबाग, पुनाईचक, शास्त्रीनगर, शिवपुरी, पटेल नगर, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, बुद्ध मार्ग, हाइकोर्ट, मौर्या लोक, डाकबंगला चौराहा, बंदर बगीचा, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र पथ, लालजी टोला, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन के आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति गुल हो गयी. इन इलाकों में तीन घंटा बाद वैकल्पिक व्यवस्था किया, लेकिन आधे घंटे बिजली दी गयी, तो दो घंटे बिजली गुल हो गयी. दिन के 12 बजे से शाम के सात बजे तक दो बार आधे-आधे घंटे के लिए बिजली आयी.
वहीं, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, बाकरगंज, सब्जीबाग आदि इलाकों में दिन-भर बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहा. इन इलाकों में रहनेवाले लोग दिन-भर गरमी से परेशान रहे, तो शाम होते ही पीने के पानी का संकट गहराने लगा. हालांकि सात बजे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी, तो लोगों ने अपने-अपने मोटर चला कर पानी संचित किया.
केबल फॉल्ट, आपूर्ति ठप : साहित्य सम्मेलन पावर सब स्टेशन का केबल दिन के 11 बजे पंर हो गया. इससे आपूर्ति क्षेत्र में बिजली ठप हो गया. दिन के 11 बजे से कदमकुआं का पूरा इलाका, राजेंद्र पथ, लालजी टोला, भट्टाचार्या रोड, फ्रेजर रोड का कुछ हिस्सा, एक्जीबिशन रोड और साहित्य सम्मेलन के आस-पास के इलाकों में रात्रि के 11 बजे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी थी.
वहीं, रात्रि के साढ़े आठ बजे तक पेसू अभियंताओं को फॉल्ट कहां है, पता नहीं चला था. पेसू अधिकारी ने बताया कि आरबीआइ व साहित्य सम्मेलन के बीच केबल पंर हो गया, जिसे खोजा जा रहा है.
बिजली आपूर्ति ठप होने से दिन में लोग गरमी से परेशान हुए, तो शाम होते ही पीने के पानी का संकट गहरा गया. साथ ही घर का काम कैंडल व लालटेन जला कर किया.